
शुक्रवार को शाहरुख खान ने साझा की यह फोटो. फोटो के ऊपर Phew लिखा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खुद से जुड़ी तीन खबरों पर शाहरुख खान का रिएक्शन.
ट्वीट कर शाहरुख खान ने दी फैन्स को सफाई.
आनंद एल. राय और इम्तियाज अली की फिल्मों में व्यस्त हैं अभिनेता.
TGIF! Survived the week inspite of a plane crash, fatal accident on sets & yet another title of Imtiaz Ali film! pic.twitter.com/5W5DtrrupA
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 2, 2017
बताते चलें कि बुधवार को शाहरुख खान की मौत की अफवाह उड़ी थी. दरअसल, यूरोपियन न्यूज नेटवर्क ईआई पायस टीवी ने अपनी ब्रेकिंग न्यूज स्टोरी के तहत यह खबर चलाई. इसमें एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में शाहरुख खान समेत 7 लोगों की मौत की खबर आई. यह खबर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुई. इसके बाद शाहरुख खान की टीम ने उनकी सलामती की पुष्टि की थी.
मीडिया में खबरें आई थी कि इसी हफ्ते शाहरुख खान फिल्ममेकर आनंद एल राय की मूवी के सेट पर हुए हादसे से बाल-बाल बचे. मुंबई के फिल्मसिटी में अनटाइटल्ड फिल्म में बिजी शाहरुख, जिस वक्त सेट पर शूटिंग कर रहे थे, तभी सेट की छत का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिरा था. इसमें दो लोग घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. कहा गया था कि इस हादसे से शाहरुख बाल-बाल बचे.
इसी हफ्ते शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म के टाइटल को लेकर भी खबरें उड़ी थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का नाम 'रौला' होगा. लेकिन एक ट्वीट के जरिए शाहरुख ने तीन निशाने लगाए और खुद से जुड़ी तीनों ही खबरों पर सफाई दे डाली है.
बता दें, जल्द ही कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख कैमियो करते दिखाई देंगे. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सलमान खान और सोहेल खान लीड रोल निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं