
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान चोट लगने की ख़बर है, जिसके बाद उन्हें तुरन्त मुंबई के नानावटी अस्पताल ले जाया गया। वैसे, डॉक्टरों के मुताबिक शाहरुख को मामूली चोटें आई हैं, और कोई गंभीर बात नहीं है।
शाहरुख खान के करीबी सूत्रों के अनुसार भी शाहरुख को 'बेहद मामूली चोटें' आईं, जब गुरुवार सुबह उस सेट का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें शाहरुख खान शूटिंग कर रहे थे।
शाहरुख की ओर से जारी किए गए एक बयान में भी कहा गया है, "शाहरुख खान के साथ शूटिंग के दौरान मामूली दुर्घटना हुई... उन्हें मामूली चोटें आईं, और उनका आवश्यक उपचार किया जा चुका है... शाहरुख खान अब बिल्कुल ठीक हैं, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद..."
बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान द्वारा निर्मित तथा उनकी करीबी मित्र फरहा खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरहा खान और शाहरुख खान की जोड़ी दो बार - 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' - दर्शकों के सामने अपने जलवे परोस चुकी है, और दोनों की एक साथ इस तीसरी फिल्म के भी कामयाब होने की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं