
शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' के प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थे
नई दिल्ली:
भले ही उनकी हर अदा पर लोग जान देते हैं, उनके ढेरों प्रशंसक हैं और उनकी हर फिल्म लोगों की निगाहों में होती है, लेकिन शाहरुख खान का कहना है कि फिल्म स्टार होने से वह कोई खास या विशेष व्यक्ति नहीं बन जाते।
इस 50 वर्षीय अभिनेता के अनुसार, वो दिन हवा हुए जब किसी स्टार को अपनी अहमियत दिखाने के लिए लोगों की पहुंच से दूर रहना जरूरी हुआ करता था। उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि उनके काम के लिए लोग उन्हें प्यार करें, लेकिन वह यह भी चाहते हैं कि लोग उनके साथ आम लोगों जैसा सामान्य बर्ताव करें।
शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, 'आपको यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि आप सामान्य लोगों से अलग या परे हैं... जब मैंने शुरुआत की थी तो, मुझ तक पहुंचना बहुत आसान था और लोगों को लगता था कि मुझमें कुछ खास नहीं है और उनके अनुसार यह ठीक नहीं था।' उन्होंने कहा, 'आज के समय में मेरे अभिनय को देखकर आपको यह महसूस होना चाहिए कि मैं मनोरंजन के क्षेत्र में कुछ अलग कर रहा हूं... लेकिन मैं चूंकि फिल्म स्टार हूं इससे मैं खास नहीं हो जाता।'
शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' के प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
इस 50 वर्षीय अभिनेता के अनुसार, वो दिन हवा हुए जब किसी स्टार को अपनी अहमियत दिखाने के लिए लोगों की पहुंच से दूर रहना जरूरी हुआ करता था। उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि उनके काम के लिए लोग उन्हें प्यार करें, लेकिन वह यह भी चाहते हैं कि लोग उनके साथ आम लोगों जैसा सामान्य बर्ताव करें।
शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, 'आपको यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि आप सामान्य लोगों से अलग या परे हैं... जब मैंने शुरुआत की थी तो, मुझ तक पहुंचना बहुत आसान था और लोगों को लगता था कि मुझमें कुछ खास नहीं है और उनके अनुसार यह ठीक नहीं था।' उन्होंने कहा, 'आज के समय में मेरे अभिनय को देखकर आपको यह महसूस होना चाहिए कि मैं मनोरंजन के क्षेत्र में कुछ अलग कर रहा हूं... लेकिन मैं चूंकि फिल्म स्टार हूं इससे मैं खास नहीं हो जाता।'
शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' के प्रचार के लिए दिल्ली आए हुए थे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं