विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

शाहरुख खान ने देर रात बेटे अबराम के साथ लिया समुद्री लहरों का मजा

शाहरुख खान ने देर रात बेटे अबराम के साथ लिया समुद्री लहरों का मजा
शाहरुख खान के साथ वॉक के लिए जाना उनका बेटा अबराम.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान अबराम के साथ अक्‍सर अपना समय बिताते हैं
घर से बाहर जाने पर सबसे ज्‍यादा अबराम को ही मिस करते हैं शाहरुख
हाल ही में स्‍वर्ण मंदिर पर माथा टेकने भी पापा के साथ ही गए थे अबराम
नई दिल्‍ली: शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है. चाहे वह 'रईस' जैसी एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म भी लेकर आएं, तो भी प्रमोशन के दौरान किंग खान के रोमांटिंक अंदाज को कोई नहीं भूल पाता. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर रोमांस के इस स्‍टार ने अपना वैलेंटाइन्‍स डे कैसे मनाया होगा. दरअसल, शाहरुख ने जैसा वैलेंटाइन्‍स डे मनाया है वह आप सोच भी पाएंगे, क्‍योंकि इस प्‍यार भरे जश्‍न को मनाने के लिए शाहरुख खान ने अपनी पत्‍नी को नहीं बल्कि अपने 5 साल के बेटे को चुना है और इसी लिए शाहरुख खान के ये नन्‍हें नवाब एक बार फिर चर्चा में हैं.

शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के साथ जुहू पर एक नाइट वॉक के लिए निकले हैं. अपने इसी पल का एक फोटो खुद शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. पापा-बेटे की यह स्‍टार जोड़ी जैसे ही बाहर निकली उन्‍हें कैमरे में कैद कर लिया गया. शाहरुख पहले ही कई इंटरव्‍यू और अपनी फिल्‍म 'रईस' के दौरान यह साफ कर चुके हैं कि वह अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के कितने करीब हैं और अबराम को भी पापा के साथ घूमना, मस्‍ती करना और फोटो खिंचवाना कितना पसंद है. पिछले कुछ समय में अबराम, शाहरुख के साथ कई जगह पर दिखे हैं.
 
यूं तो शाहरुख खान अपनी फिल्‍मों के प्रमोशन में जी जान लगा देते हैं लेकिन आजकल वह अपने प्रमोशन के दौरान भी अपने इस नन्‍हें सितारे को काफी मिस करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि वह घर पर सबसे ज्यादा किसे याद करते हैं तो उन्होंने अबराम का नाम लिया. शाहरुख ने कहा, मैं जब भी बाहर होता हूं आर्यन या सुहाना के लिए टाइम निकाल लेता हूं, लेकिन घर से बाहर जाने पर मैं अबराम से दूर हो जाता हूं.

शाहरुख ने कहा, अबराम से इतने लगाव की एक वजह शायद यह हो सकती है कि वह हमारी जिंदगी में देर से आया है. इसलिए हम उसे इतना प्यार देते हैं. उन्होंने बताया, जब भी मैं घर से कहीं जा रहा होता हूं तो कोशिश करता हूं कि अबराम मेरे साथ ही चले. बता दें कि एक इंटरव्‍यू में शाहरुख ने यह भी बताया कि फिल्‍म 'रईस' के लिए मुंबई से दिल्‍ली की ट्रेन यात्रा के दौरान भी उन्‍हें लगा कि उन्‍हें अबराम को साथ ले लेना चाहिए था.
 
शाहरुख, अबराम के साथ हाल ही में अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में भी माथा टेक कर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, AbRam, Shahrukh Khan Children, Juhu Beach, शाहरुख खान, शाहरुख खान का बेटा अबराम, अबराम, रईस