हिन्दी सिनेप्रेमियों के दिलों एवं बॉक्स ऑफिस पर अब भी राज कर रही फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) को रिलीज हुए 12 दिसंबर को 1,000 सप्ताह पूरे हो जाएंगे।
इसका जश्न फिल्म के कलाकारों ने मशहूर शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर मनाया। 'डीडीएलजे' (1995) में शाहरुख खान, काजोल, दिवंगत अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी ने मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स..' के सेट को अपने जोश से भर दिया।
शो की यह कड़ी सोमवार को फिल्माई गई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कपिल संग फिल्माई गई इस खास कड़ी के बारे में ट्विटर पर लिखा, "कपिल शर्मा आपने मुझे गुदगुदाया एवं मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। आप हमारे समय के सबसे जबर्दस्त स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। आपका शुक्रिया।"
शो के सेट पर अनुपम खेर को भी बहुत मजा आया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय कपिल शर्मा आपके शो पर आकर हमेशा आनंद आता है। आपके प्यार एवं गर्मजोशी के लिए शुक्रिया। 'डीडीएलजे' का 1,000वां सप्ताह।" संयोग से 'डीडीएलजे' की यह विशेष कड़ी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के 1,000 सप्ताह पूरे होने पर प्रसारित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं