विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

किसानों की सहायता के लिए मैदान में उतरे शाहरुख़, करेंगे परफॉर्म

किसानों की सहायता के लिए मैदान में उतरे शाहरुख़, करेंगे परफॉर्म
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
किसानों की सहायता करने के लिए अब शाहरुख खान भी एक कदम बढ़ाने जा रहे हैं। इसके तहत शाहरुख खान स्टेज शो करेंगे ताकि पैसा इकट्ठा किया जा सके और किसानों की मदद की जा सके।

किसानों की सहायता के लिए पैसा उगाने का ये विचार आया शाहरुख की फिल्म 'रावन' के निर्देशक अनुभव सिन्हा के दिमाग में और अनुभव ने योजना बनाई स्टेज शो करके पैसा इकठ्ठा करने की। अनुभव ने बताया कि इस विचार और योजना की शुरुआत से ही शाहरुख उनके साथ थे।

शाहरुख खान के अलावा इस शो में संगीतकार विशाल शेखर, सिंगर अंकित तिवारी और होस्ट मनीष पॉल भी इस नेक काम में हिस्सा लेंगे। 3 घंटे तक चलने वाले इस मनोरंजन से भरे शो का आयोजन 28 नवंबर को मुम्बई या दिल्ली में किया जाएगा। अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड के और भी सितारों से अनुरोध किया है इस शो में हिस्सा लेने के लिए।

आपको बता दें किसानों की समस्या, उनकी आत्महत्या और तकलीफों को देख सबसे पहले नाना पाटेकर ने मोर्चा संभाला था। उसके बाद अक्षय कुमार मैदान में उतरे। अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की और भी हस्तियां किसानों के इस दर्द को महसूस कर रही हैं और उनकी सहायता के लिए कदम बढ़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, किसानों की सहायता, अनुभव सिन्हा, Shahrukh Khan, Anubhav Sinha, Farmers Help
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com