नई दिल्ली:
प्रियंका चोपड़ा और अभिनेत्री सनी लियोनी ने न्यूयॉर्क में एक दोपहर साथ गुजारी और खूब मजे किए तथा अपनी सेल्फी प्रशंसकों के साथ साझा किया. कुछ ही महीने पहले खबर आई थी कि ‘क्वांटिको’ स्टार सनी लियोनी के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाना चाहतीं.
पिछले साल खबर आई थी कि ‘बाजीराव मस्तानी’ स्टार ने एक पुरस्कार समारोह में सनी के साथ तस्वीरें खिंचवाने से मना कर दिया था. 34 वर्षीय प्रियंका और सनी ने बाद में ट्विटर पर इसका खंडन किया था.
पिछले साल खबर आई थी कि ‘बाजीराव मस्तानी’ स्टार ने एक पुरस्कार समारोह में सनी के साथ तस्वीरें खिंचवाने से मना कर दिया था. 34 वर्षीय प्रियंका और सनी ने बाद में ट्विटर पर इसका खंडन किया था.
हाल ही में न्यूयॉर्क फैशन वीक, 2016 में रैंप वॉक करने वाली 35 वर्षीय ‘मस्तीजादे’ स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी और प्रियंका की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा के साथ बेहतरीन दोपहर, न्यूयॉर्क में मजेदार वक्त. लव.. तुम बहुत अच्छी हो.'Such a nice afternoon with @priyankachopra good times in NYC!! LOVE ;) you are such a doll! pic.twitter.com/Dx8fg36eu6
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 11, 2016
पिछले वर्ष दिसंबर में खबरें आई थीं कि प्रियंका ने सनी लियोन के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया था. जब यह खबरें हर जगह छपने लगीं तो कई तरह की बातें सामने आईं. सच्चाई तो यह दोनों ऐक्ट्रेस ही जानें.So much fun @SunnyLeone good to c u !!! Much love!! Xoxo https://t.co/Idgp1Ep4YE
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 11, 2016
इसी बात पर प्रियंका ने सनी की तारीफ में एक ट्वीट भी किया था और कहा था कि सनी लियोन के साथ पिक्चर खिंचवाने के लिए मैं इसलिए मना किया क्योंकि वह बला की खूबसूरत हैं. उनके ट्वीट का जवाब देते हुए सनी ने ट्वीट किया था और कहा कि मुझे भी तुम्हारे बारे में ऐसा ही लगता है डार्लिंग.I love how things r sensationalised out of context! Standing and taking pics with @SunnyLeone makes me look bad cause she is stunning! Lol!
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 26, 2015
@priyankachopra I feel the same about you darlin. Media can be mean sometimes.They just wish it was them taking pics with you. Lol xoxo
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 26, 2015
(इनपुट भाषा से भी)Haha!That’s too funny!Happy holidays n pls do wish Daniel from me too!Heard y’all in dubai! Lucky!love @SunnyLeone https://t.co/oQAzmTZqba
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 26, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं