अभिनेत्री एवं मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में तुरंत पानी छोड़े जाने की मांग की, जिससे मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
'ड्रीम गर्ल' ने यह मुद्दा लोक सभा में भी उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दिशा में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
हेमा ने बताया, मैंने सदन के समक्ष सारी बात रखी और अर्से से यमुना को बचाने के लिए कदम उठाए जाने की मांग कर रहे लोगों की नाराजगी एवं खीझ से अवगत कराया है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या का एकमात्र समाधान यमुना में लगातार पानी छोड़ना एवं आगरा नहर के समानांतर एक नाला बनाकर सीवेज एवं कचरे को हटाना है।
हेमा ने कहा, केंद्र एवं राज्य सरकारें जब तक महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाती, इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने हालिया मुलाकात के दौरान मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं