
सीरियल साराभाई Vs साराभाई 2 का एक सीन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शो में 7 सालों का लीप लिया गया है लेकिन कुछ भी बदला नहीं है
अपने पुराने अंदाज में भिड़ती नजर आ रही हैं माया और मोनीषा
साहिल और मोनीषा का बेटा बन कर नजर आ रहा है अर्नब
सीरियल की शुरुआत में पुराने किरदारों की पहचान कराने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया गया है और कुछ मिनटों में ही साफ हो गया कि साराभाई का यह परिवार बिलकुल नहीं बदला है. माया साराभाई अब भी मोनीषा को उतनी ही नफरत करती है और मोनीषा अभी भी उतनी ही मिडिल क्लास है. माया का पति इंद्रवदन अभी भी उतना ही मजेदार हैं और रोसेश अभी भी उसी शिद्दत से अपनी कविता सुनाता नजर आ रहा है.
इस नए सीजन में 7 साल का लीप लिया गया है और अब नए किरदार के रूप में 7 साल का मोनीषा और साहिल का बेटा अर्नब (माया के लिए) उर्फ गुड्डू (मोनीषा के लिए ) भी कहानी से जुड़ गया है. अर्नब यानी गुड्डू में साराभाई परिवार के सारे गुण हैं. वह माया की तरह सोफेस्टिकेटिड है, इंद्रवदन की तरह सेंस ऑफ ह्यूमर रखता है, साहिल की तरह व्यंग मारता है तो रोसेश की कविता भी उसे पसंद है. हालं वह अपनी मां के साथ टीवी भी देखता है.
हालांकि शो से कुछ नए किरदार जुड़े हैं तो कुछ चीजें बदली भी हैं लेकिन सबसे मजेदार है इस शो की कॉमेडी का स्टाइल को बिलकुल नहीं बदला है. शो के पहले दिन से ही लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. इसे एक शानदार सीक्वेल या कमबैक कह सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं