
नई दिल्ली:
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सारा अली खान बी-टाउन की चर्चित स्टार बेटियों में से एक हैं. सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि वे करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करेंगी. तो कभी कहा गया कि सारा ऋतिक रोशन या सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ अपनी पहली फिल्म साइन करेंगी. ताजा खबर में दवा किया गया है कि सारा अपना डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से करने जा रही हैं. इंडिया टूडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इसकी पुष्टि की है.
अभिषेक कपूर के मुताबिक, सारा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से करने जा रही हैं. बता दें, अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' से सुशांत ने साल 2013 में डेब्यू किया था. चेतन भगत की नावेल 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आराधित यह फिल्म हिट साबित हुई थी. 'केदारनाथ' में दोबारा इस जोड़ी को देखा जा सकता है.
हालांकि, अभी तक सैफ और अमृता की बेटी सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी सारा को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.
हाल ही में सारा ने करण जौहर की 45वीं बर्थडे पार्टी अटेंड की थी. पार्टी की कई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं.
अभिषेक कपूर के मुताबिक, सारा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से करने जा रही हैं. बता दें, अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' से सुशांत ने साल 2013 में डेब्यू किया था. चेतन भगत की नावेल 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आराधित यह फिल्म हिट साबित हुई थी. 'केदारनाथ' में दोबारा इस जोड़ी को देखा जा सकता है.
हालांकि, अभी तक सैफ और अमृता की बेटी सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी सारा को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.
हाल ही में सारा ने करण जौहर की 45वीं बर्थडे पार्टी अटेंड की थी. पार्टी की कई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं