विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

'बाजीराव' के बाद अब 'खलनायक' बन सकते हैं रणवीर सिंह

'बाजीराव' के बाद अब 'खलनायक' बन सकते हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई: पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनाने वाले हैं संजय लीला भंसाली। अब एक और खबर आ रही है, जिसके मुताबिक, रणवीर सिंह इस फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाई गई खलनायक की भूमिका को निभाएंगे।

भंसाली ने खरीदें हैं राइट्स
1993 में रिलीज हुई संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़ और माधुरी दीक्षित के अभिनय से सजी फिल्म 'खलनायक' बहुत पसंद की गई थी। उस फिल्म का गाना भी काफी मशहूर हुआ था। अब चूंकि रीमेक का दौर है इसलिए 'खलनायक' के रीमेक की खबरें पिछले कुछ समय से आ रही हैं। खबर यह भी आ चुकी है कि इसके रीमेक के राइट्स संजय लीला भंसाली ने 5 से 7 करोड़ में खरीदे हैं।

संजय दत्त की भूमिका निभाएंगे रणवीर
इन दिनों संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के रिश्ते मजबूत दिखाई पड़ रहे हैं। फिल्म 'राम लीला' की सफलता के बाद संजय लीला भंसाली ने रणवीर को कास्ट किया फिल्म 'बाजी राव मस्तानी' में। यह एक ऐसी फ़िल्म थी जिसे वह 12 सालों से बनाना चाह रहे थे। पहले इस फिल्म में बाजीराव की भूमिका सलमान निभाने वाले थे, लेकिन बाद में रणवीर सिंह ने यह भूमिका निभाई। क्या पता 'बाजीराव मस्तानी' के बाद संजय लीला भंसाली खुद नए खलनायक की घोषणा करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली, खलनायक, Ranveer Singh, Sanjay Leela Bhansali, Khalnayak