विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2014

संजय दत्त के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, परिवार संग देखी 'पीके'

संजय दत्त के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, परिवार संग देखी 'पीके'
मुंबई:

मुंबई में संजय दत्त के लिए फिल्म 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां वह अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ फिल्म देखने आए।

संजय दत्त ने कहा, फिल्म की बहुत तारीफ हो रही है। राजू हिरानी ने बेहतरीन फिल्म बनाई है। जेल में ही पता चल गया था कि 'पीके' अच्छी फिल्म है, जब वहां कुछ सिपाहियों ने फिल्म देखकर इसके बारे में बताया था।

संजय दत्त बुधवार को ही पुणे के यरवडा जेल से 14 दिन की फरलो छुट्टी पर मुंबई आए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त भी मेहमान भूमिका में हैं और भैरव सिंह बैंड का रोल निभाया है।

संजय दत्त ने कहा कि राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा से उनका खास रिश्ता है और जब भी राजू और विनोद कोई फिल्म बनाएंगे, वह उसमें छोटे से छोटा रोल भी करने को तैयार हैं।

इस स्क्रीनिंग पर संजय दत्त के परिवार के अलावा उनके कुछ दोस्त, 'पीके' के निर्देशक राजू हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा भी मौजूद थे। यहां आने के बाद संजय दत्त ने 'पीके' की शूटिंग के वक्त गुजारी गई बातों को भी याद किया। गौरतलब है कि सजा का ऐलान होने के बाद संजय दत्त ने 'पीके' की बची शूटिंग और जल्दी-जल्दी डबिंग पूरी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, पीके, आमिर खान, राजकुमार हिरानी, Sanjay Dutt, PK, Aamir Khan, Rajkumar Hirani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com