ऋषि कपूर की बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' का कवर.
नई दिल्ली:
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्लाः ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में अपनी प्राइवेट लाइफ, करियर और रिश्तों से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. अपनी किताब में उन्होंने बेटे रणबीर कपूर, पत्नी नीतू कपूर, पिता राजकपूर, महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर कई ऐसे सितारों के बारे में लिखा है जो उनकी जिंदगी से जुड़े रहे हैं. ऋषि कपूर हर चीज पर ईमानदारी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. इस किताब में उन्होंने उस घटना के बारे में भी लिखा है जब संजय दत्त को लगा था कि ऋषि का टीना मुनीम से अफेयर चल रहा है और वह उनसे झगड़ा करने नीतू कपूर के घर तक आ गए थे.
ऋषि कपूर ने लिखा, ''कर्ज' मेरे लिए हमेशा एक खास फिल्म रहेगी. इसमें मैंने और टीना मुनीम ने साथ काम किया था. टीना उस जमाने में एक मॉडर्न एज गर्ल थीं और उनके होने से स्क्रीन पर एक अलग सी ताज़गी आ जाती थी. मैंने और टीना ने कई फिल्मों में साथ काम किया, इस वजह से हमारी दोस्ती को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर रोमांस का नाम दे दिया. उस जमाने में मीडिया आज की तरह पावरफुल नहीं था लेकिन तभी भी ऐसी खबरें बनती थीं. तब मेरी शादी नहीं हुई थी और टीना का संजय दत्त से अफेयर चल रहा था.'
(आज के अभिनेता इंस्टैंट नूडल्स की तरह)
उन्होंने आगे लिखा, 'जब ये अफवाहें संजय तक पहुंची तो वह गुलशन ग्रोवर के साथ पाली हिल स्थित नीतू के अपार्टमेंट में पहुंचे थे. गुलशन ने बाद में मुझे बताया था कि 'रॉकी' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त मुझसे लड़ने के लिए नीतू के अपार्टमेंट में गए थे. लेकिन नीतू ने स्थिति को अच्छे से संभाल लिया. नीतू ने कहा, 'अफवाहों का कोई आधार नहीं है. टीना और चिंटू के बीच कुछ नहीं है. दोनों दोस्त हैं और साथ काम करते हैं. आप इंडस्ट्री में हैं तो आपको भरोसा करना सीखना होगा.' जब वह बाद में मैं और संजू इस बात को लेकर हंसा करते थे. उन दिनों संजय ड्रग्स के आदी थे और जिस दिन वह नीतू के घर आए थे वह बहुत ज्यादा नशे में थे.' ऋषि ने लिखा कि बाद में जब उनकी शादी में उनकी सभी हीरोइनें शामिल हुईं तो सबका शक दूर हो गया.
ऋषि ने लिखा, 'हमारी शादी के इतने सालों में, नीतू ने बताया था कि जब मैंने 'सागर' में डिंपल के साथ दोबारा काम किया तब उन्हें थोड़ा डर लगा था. उन्हें डरने की जरूरत नहीं थी. वह सिर्फ मेरी दोस्त थीं. 'बॉबी' को दस साल बीत चुके थे, वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं और मैं भी दो बच्चों के अपने परिवार के साथ सेटल हो चुका था.'
आगे ऋषि ने लिखा, 'अपनी शादी में मैंने कभी नीतू को निराश नहीं किया. मैं हैप्पिली मैरिड आदमी हूं जिसकी पत्नी बेहद सपोर्टिव हैं. नीतू केवल मेरी पत्नी नहीं, मेरी दोस्त भी हैं. हमारे रिश्ते में यदि कभी कोई परेशानी आई तो वह मेरी वजह से आई, नीतू की वजह से नहीं. वह बेहद मजबूत हैं और मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़ी रहीं'
ऋषि कपूर ने लिखा, ''कर्ज' मेरे लिए हमेशा एक खास फिल्म रहेगी. इसमें मैंने और टीना मुनीम ने साथ काम किया था. टीना उस जमाने में एक मॉडर्न एज गर्ल थीं और उनके होने से स्क्रीन पर एक अलग सी ताज़गी आ जाती थी. मैंने और टीना ने कई फिल्मों में साथ काम किया, इस वजह से हमारी दोस्ती को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर रोमांस का नाम दे दिया. उस जमाने में मीडिया आज की तरह पावरफुल नहीं था लेकिन तभी भी ऐसी खबरें बनती थीं. तब मेरी शादी नहीं हुई थी और टीना का संजय दत्त से अफेयर चल रहा था.'
(आज के अभिनेता इंस्टैंट नूडल्स की तरह)
उन्होंने आगे लिखा, 'जब ये अफवाहें संजय तक पहुंची तो वह गुलशन ग्रोवर के साथ पाली हिल स्थित नीतू के अपार्टमेंट में पहुंचे थे. गुलशन ने बाद में मुझे बताया था कि 'रॉकी' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त मुझसे लड़ने के लिए नीतू के अपार्टमेंट में गए थे. लेकिन नीतू ने स्थिति को अच्छे से संभाल लिया. नीतू ने कहा, 'अफवाहों का कोई आधार नहीं है. टीना और चिंटू के बीच कुछ नहीं है. दोनों दोस्त हैं और साथ काम करते हैं. आप इंडस्ट्री में हैं तो आपको भरोसा करना सीखना होगा.' जब वह बाद में मैं और संजू इस बात को लेकर हंसा करते थे. उन दिनों संजय ड्रग्स के आदी थे और जिस दिन वह नीतू के घर आए थे वह बहुत ज्यादा नशे में थे.' ऋषि ने लिखा कि बाद में जब उनकी शादी में उनकी सभी हीरोइनें शामिल हुईं तो सबका शक दूर हो गया.
ऋषि ने लिखा, 'हमारी शादी के इतने सालों में, नीतू ने बताया था कि जब मैंने 'सागर' में डिंपल के साथ दोबारा काम किया तब उन्हें थोड़ा डर लगा था. उन्हें डरने की जरूरत नहीं थी. वह सिर्फ मेरी दोस्त थीं. 'बॉबी' को दस साल बीत चुके थे, वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं और मैं भी दो बच्चों के अपने परिवार के साथ सेटल हो चुका था.'
आगे ऋषि ने लिखा, 'अपनी शादी में मैंने कभी नीतू को निराश नहीं किया. मैं हैप्पिली मैरिड आदमी हूं जिसकी पत्नी बेहद सपोर्टिव हैं. नीतू केवल मेरी पत्नी नहीं, मेरी दोस्त भी हैं. हमारे रिश्ते में यदि कभी कोई परेशानी आई तो वह मेरी वजह से आई, नीतू की वजह से नहीं. वह बेहद मजबूत हैं और मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़ी रहीं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋषि कपूर, खुल्लम खुल्ला, संजय दत्त, टीना मुनीम, नीतू कपूर, Rishi Kapoor, Khullam Khulla, Sanjay Dutt, Tina Munim, Neetu Kapoor