गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि क्या संजय दत्त की सजा घटाई जा सकती है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच वर्ष कैद की सजा पाए संजय दत्त फिलहाल जेल से छुट्टी पर बाहर अपने परिवार के साथ मुंबई में है।
सजा मिलने के बाद उन्हें पुणे की येरवदा जेल में रखा गया था जहां से वह छुट्टी पर बाहर चल रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सरकार ने प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्कंडेय काटजू की अपील पर महाराष्ट्र सरकार से इस मामले पर राय मांगी है। जस्टिस काटजू का कहना है कि 53 वर्षीय इस बॉलीवुड अभिनेता ने पहले ही बहुत कुछ झेल लिया है और अब पांच वर्ष कैद की सजा काफी ज्यादा है। अब उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।
सूत्रों का कहना है कि यह एक सामान्य पत्राचार है।
गौरतलब है कि संजय दत्त को प्रतिबंधित एके-47 राइफल और अवैध रूप से एक पिस्टल रखने का दोषी पाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं