विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

'बिग बॉस-9' में 'सुपरहीरो' थीम पर बना सलमान खान का बंगला

'बिग बॉस-9' में 'सुपरहीरो' थीम पर बना सलमान खान का बंगला
मुंबई: 'बिग बॉस नौ' के मेजबान सुपरस्टार सलमान खान के लिए उनकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस के घर के नजदीक ही एक बंगला तैयार किया गया है। 'सुपरहीरो' थीम के इस बंगले में सुसज्जित रसोई और आकर्षक लिविंग रूम जैसी कई खासियतें नजर आएंगी।

इस बंगले को तैयार करने वाले सुभज्योति दत्ता के मुताबिक, 'घर वही है जहां दिल बसता है और मैं चाहता था कि 'बिग बॉस9 के सेट' पर सलमान घर जैसा महसूस करें। मैं घर को ऐसी खूबियों से सजाना चाहता था जो सलमान की शख्सियत के अनुकूल हो। इसलिए हमने इसके लिए 'सुपरहीरो' थीम को चुना।'

बंगले में प्रवेश करते ही आपको सलमान की फिल्म 'किक' में उनके किरदार का चित्र दिखाई देगा। लिविंग रूम में सुपरमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन, बैटमैन जैसे विभिन्न सुपरहीरो की छाप दिखाई देगी तो वहीं सलमान के बेडरूम में परिवार के साथ बिताए उनके लम्हों की तस्वीरों का कोलाज नजर आएगा।

'बिग बॉस' के इस नौवें संस्करण का प्रसारण रविवार से शुरू होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस नौ, सलमान खान, बंगला, सुपरहीरो, लिविंग रूम, Salman Khan, Bigg Boss Nau, Superhero Twist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com