विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

सलमान खान को शादी का ऐसा प्रपोजल... कि वह कह उठे- 'How Sweet'

सलमान खान को शादी का ऐसा प्रपोजल... कि वह कह उठे- 'How Sweet'
सलमान खान (फाइल फोटो) | बच्ची नित्या की तस्वीर वीडियो से स्क्रीनशॉट...
'मैं आपसे शादी करना चाहती हूं सलमान खान', बार बार यह बोल रही इस बच्ची का वीडियो सलमान खान ने ट्विटर पर और फेसबुक पर पोस्ट किया है। यह बच्ची नित्या बॉलीवुड के मोस्ट एलीजिबल बैचलर 49 साल के सलमान खान को जिस मासूमियत से शादी के लिए प्रपोज कर रही है, वह देखते ही बनता है। इस वीडियो को सलमान खान ने 'How Sweet' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

जब बच्ची की मां उससे पूछती है कि क्या आपको पता है कि शादी का मतलब क्या होता है, तो वह कहती है कि हां मुझे पता है- शादी मतलब हैपी बर्थडे। यह छोटी सी बच्ची सलमान खान के दूर होने और उनके लंबा होने जैसी बातों को कोई दिक्कत नहीं मानती.. आखिर में वह मुन्नी बदनाम हुई.. गाने पर चंद सेकंड के लिए डांस भी करती है।


How sweet :)

Posted by Salman Khan on Tuesday, August 25, 2015


सलमान खान शादी कब करने वाले हैं, यह तो हम और आप नहीं जानते। लेकिन, आपको बता दें कि पिछले महीने बजरंगी भाईजान फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी इस फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो सूजी नाम की बच्ची का था जो कहती देखी जा  रही थी- आई लव यू सलमान।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बॉलीवुड, Salman Khan, Bollywood, सलमान खान की शादी, Salman Khan's Marriage, Hindi News, हिन्दी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com