
सलमान खान की ख्वाहिश है कि वह संजय दत्त को बिग बॉस के घर में रखें। मुंबई में हुए बिग बॉस के लांच में सलमान खान ने ये इच्छा जताई कि अगर मौका मिले तो वह संजय दत्त को जेल से बुलाकर बिग बॉस के घर में रखना चाहेंगे।
सलमान खान से जब मीडिया ने पूछा कि वह किसके जीवन से प्रभावित हैं और किसका लाइफ स्टाइल उन्हें पसंद है जिसे वह घर में बुलाना चाहेंगे तब सलमान ने कहा कि मुझे संजय दत्त बहुत पसंद हैं और मैं उनसे प्रभावित हूं इसलिए अगर मौका मिले तो मैं संजय दत्त को उस घर से बुलाकर इस घर में रखना चाहूंगा।
दरअसल सलमान और संजय दत्त में काफी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं और बिग बॉस का एक सीजन दोनों साथ मिलकर होस्ट भी कर चुके हैं। फ़िलहाल संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं