
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामने आई 'ट्यूबलाइट' के सेट की बिहाइंड-द-सीन फोटोज
चाइल्ड आर्टिस्ट मार्टिन और एक्ट्रेस झूझू के साथ दिखे सलमान
ईद के मौके पर रिलीज होगी सलमान खान की 'ट्यूबलाइट'
'ट्यूबलाइट' के मेकर्स ने फिल्म की दो बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें साझा की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई है. एक तस्वीर में सलमान खान मार्टन के साथ बैठकर चाय-कॉफी का मजा लेते दिख रहे हैं. मार्टिन के बगल में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान उन्हें सीन समझा रहे हैं. कबीर के ठीक पीछे एक्ट्रेस झूझू की एक झलक देखने को मिल रही है.
एक अन्य तस्वीर में पहाड़ किनारे सलमान खान और कबीर खान दिखाई दे रहे हैं. सलमान ने चाय-कॉफी का कप पकड़ रखा है. वही, कबीर खान खूबसूरत वादियों को निहाते दिख रहे हैं.
मगंलवार को सलमान खान ने मार्टिन के साथ एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. इसमें सलमान उन्हें साइकिल पर बैठाकर सैर करवा रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- "मैं और मेरा मार्टिन."
फिल्म में सलमान के कैरेक्टर का नाम लक्ष्मण है, जिसे सब ट्यूबलाइट कहकर बुलाते हैं. वह अपने खोए हुए भाई को ढूंढ़ने की कोशिश करता है. 'ट्यूबलाइट' एक वॉर ड्रामा है, जो 1962 की भारत चीन युद्ध के समय पर बेस्ड है. सलमान खान की इस फिल्म में बरसों बाद शाहरुख खान भी नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है. फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं