विज्ञापन
This Article is From May 16, 2017

#TubelightKiEid: सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' खुद का Emoji पाने वाली बनी पहली फिल्‍म...

सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' ट्विटर पर अपना खुद का इमोजी पाने वाली पहली फिल्‍म बन गई है. यह पर्सनलाइज्‍ड इमोजी दरअसल इस फिल्म के पहले पोस्‍टर से बनाया गया है जिसमें सलमान खान अपने गले में जूते लटकाये नजर आ रहे हैं.

#TubelightKiEid: सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' खुद का Emoji पाने वाली बनी पहली फिल्‍म...
नई दिल्‍ली: आज सलमान खान के फैन्‍स को उनकी आने वाली फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब 'बजरंगी भाईजान' के फैन्‍स के लिए उससे पहले ही खुशखबरी आ गई है. सलमान खान की फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' ट्विटर पर अपना खुद का इमोजी पाने वाली पहली फिल्‍म बन गई है. यह पर्सनलाइज्‍ड इमोजी दरअसल इस फिल्म के पहले पोस्‍टर से बनाया गया है जिसमें सलमान खान अपने गले में जूते लटकाये नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर कबीर खान ने एक ट्वीट करते हुए बताया, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 'ट्यूबलाइट' पहली बॉलीवुड फिल्‍म बन गई है जिसके करेक्‍टर का इमोजी बनाया गय है.
 
इन दिनों अपनी अगली फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में लगे सलमान को जैसे ही पता चला तो उन्‍होंने भी ट्वीट कर दिया. सलमान ने कबीर खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ट्विटर को फुल लाइट कर देगा अब ये #TubelightKiEid इमोजी.
 
थोड़ी ही देर में इस फिल्‍म का पहला गाना 'रेडियो' रिलीज किया जाना है. इस फिल्‍म का टीजर 4 मई को रिलीज किया गया था और यह आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. इस फिल्‍म में सलमान की झलक उनकी पुरानी फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' के किरदार पवन से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही है. इस फिल्‍म में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

यहां देखें सलमान की फिल्‍म का टीजर-



इस फिल्‍म में सलमान के साथ पहली बार चीनी एक्‍टर झू झू भी नजर आएंगी, वहीं शाहरुख खान भी इस फिल्‍म में केमियो करते नजर आएंगे. यह फिल्‍म 23 जून को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com