विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

कबीर खान को सलमान खान ने दिया एक खास तोहफा...

कबीर खान को सलमान खान ने दिया एक खास तोहफा...
कबीर खान और सलमान खान की फाइल फोटो
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज होने के एक महीने बाद भी फिल्म की चमक बरकरार है। वहीं फिल्म के निर्देशक कबीर खान को सुपस्टार सलमान खान ने खास तोहफा दिया है।

सलमान ने निर्देशक को अपनी चर्चित पुरुष और महिला के चेहरे वाली सफेद और काली रंग की तस्वीर उपहार में दी। सलमान की तस्वीर में कपल के बीच का प्यार दिख रहा है और महिला लाल रंग की बिंदी लगाई हुई है। 'बजरंगी भाईजान' में सलमान मूक पाकिस्तानी लड़की को उसके देश वापस पहुंचाते हैं। इससे पहले 'फैंटम' के निर्देशक ने सलमान के साथ 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' में काम किया था।

वहीं, उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "मुझे मेरे निर्माता, मेरे अभिनेता, मेरे दोस्त से अच्छा उपहार मिला।" 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भूमिकाएं निभाई है। यह फिल्म 17 जुलाई को प्रदर्शित हुई थी।

इस बीच कबीर खान खुश हैं कि उनकी दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में चल रही है। उन्होंने लिखा, "अगर मैं यह दोबारा अपने करियर में देखूंगा तो आश्चर्य होगा। एक ही समय में मेरी दो फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं।" फिल्म 'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार प्रदर्शित हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबीर खान, सलमान खान, खास तोहफा, बॉक्स ऑफिस, बजरंगी भाईजान, Kabir Khan, Salman Khan, Special Gift, Box Office, Bajrangi Bhaijaan