बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहें हैं। यह सालगिरह वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में मनाएंगें। इस सेलेब्रेशन के लिए उन्हें बिग बॉस से भी इजाज़त मिल गई है।
गौरतलब है कि बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में घर के सदस्यों और दर्शकों का मनोरंजन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी नाइट्स के परिवार के सदस्यों के साथ करेंगे। नतीजतन सलमान के साथ नामांकन और एविक्शन एपिसोड रविवार और सोमवार को ही दर्शक देख पाएंगे, क्योंकि यह एपिसोड एक दिन लेट शूट हो रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि सलमान की बर्थ-डे पार्टी का हिस्सा शायद संजय दत्त भी बने, जो कि इन दिनों फरलो पर बाहर हैं। यह जन्मदिन इसलिए भी खास क्योंकि उनकी बहन अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा के साथ इस सालगिरह का हिस्सा बनेंगी।
सलमान की गेस्ट लिस्ट में आमिर के साथ-साथ शाहरुख का नाम भी बताया जा रहा है, जो कि अर्पिता की शादी का हिस्सा बने थे। इन दिनों सलमान फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में बिज़ी हैं। सलमान ने करजत में शूट हो रही इस फिल्म के क्रू को भी दावत दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं