विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

अभिनय को अलविदा कहने वाली थीं सलमा हायेक

अभिनय को अलविदा कहने वाली थीं सलमा हायेक
लॉस एंजिलिस: अपने अभिनय करियर को छोड़ने का फैसला कर चुकीं हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक का कहना है कि निर्देशक ओलिवर स्टोन की फिल्म 'सैवेजेज़' का प्रस्ताव मिलने से वह बहुत खुश हैं।

45-वर्षीय मैक्सिकन अभिनेत्री का मानना है कि इस फिल्म में उत्पादक संघ की नेता एलेना का उनका किरदार बेहतरीन था। उनके पति फ्रैंकोइस हेनरी पिनॉल्ट ने उन्हें यह किरदार करने के लिए मनाया और अभिनय के प्रति गम्भीर बने रहने की सलाह दी।

जर्मन पत्रिका 'वोग' में छपे उनके बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, "एलेना जैसा किरदार आसानी से नहीं मिलता। ईमानदारी से कहूं तो मैं अब और कोई फिल्म नहीं करना चाहती थी, परन्तु हेनरी ने मुझे इसके लिए तैयार किया। वास्तव में मैं अभिनय छोड़ चुकी थी।"

सलमा हायेक का कहना है कि वह फिल्म 'सैवेजेज़' में काम करने के लिए इसलिए राजी हुईं, क्योंकि इसका निर्देशन स्टोन कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमा हायेक, सलमा हायक, Salma Hayek, Savages, सैवेजेज़, Salma Hayek Makes A Comeback By Savages, सलमा हायेक की वापसी, ओलिवर स्टोन, Oliver Stone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com