विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

'दंगल' के बाद छोटे पर्दे से विदाई नहीं ले रही हैं साक्षी तंवर, 'मैंने 16 साल टीवी को दिए हैं'

'दंगल' के बाद छोटे पर्दे से विदाई नहीं ले रही हैं साक्षी तंवर, 'मैंने 16 साल टीवी को दिए हैं'
नई दिल्‍ली: एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कहानी घर-घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अपने किरदार से हर घर में चर्चित हो गई एक्‍ट्रेस साक्षी तंवर हाल ही में आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' में उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं. साक्षी के 'दंगल' में नजर आने के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि अब साक्षी शायद छोटे पर्दे की तरफ रुख न करें. लेकिन साक्षी ने यह साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. साक्षी का कहना है कि 16 साल टेलीविजन को देने के बाद भला वह इसे क्यों छोड़ेंगी? साक्षी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैंने अपने जीवन के 16 साल टीवी को दिए हैं. मैं जिस मुकाम पर हूं उसे हासलि करने के लिए कड़ी मेहनत की है, तो फिर मुझे इसे क्यों छोड़ देना चाहिए? वास्तव में मैं अधिक से अधिक माध्यमों के साथ प्रयोग करना पसंद करूंगी. यह टीवी, फिल्म या वेब के बारे में नहीं है. जैसा कि आपको पता है कि एक कलाकार जितने ज्यादा माध्यमों से जुड़ सकता है, उससे जुड़ने की कोशिश करता है.'

फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी साक्षी जमीन से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने के बाद भी उनके लिए कुछ नहीं बदला है. बता दें टीवी और फिल्‍मों के बाद अब साक्षी तंवर वेब पर भी नजर आने वाली हैं. साक्षी (44) टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के को-स्‍टार राम कपूर के साथ एक वेब श्रृंखला में काम कर रही हैं और यह 15 अप्रैल को लांच होगा. साक्षी कहती हैं, 'मैंने हमेशा एक वक्त पर एक ही काम किया है, इसलिए फिलहाल में इस श्रृंखला में काम कर रही हूं.'

साक्षी ने यहां अमेजन फैशन इंडिया वीक ऑटम/विंटर 2017 में डिजाइनर अंजू मोदी के लिए रैंप वॉक किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए फैशन का मतलब सहजता है. पारंपरिक चेहरा होने के कारण वह साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. अभिनेत्री के मुताबिक, 'अगर मैं फिल्म की शूटिंग करने जा रही हूं तो जींस और टी-शर्ट में पहन कर जाऊंगी. हेयरस्टाइल, मेकअप और कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं, लेकिन अंदर से सहज महसूस करना भी जरूरी है.'

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'दंगल', हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो बेटियों पर आधारित थी. इस फिल्‍म में साक्षी ने महावीर सिंह का किरदार निभाने वाले आमिर खान की पत्‍नी का किरदार निभाया था.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
International Emmy Awards 2024: द नाइट मैनेजर को मिला नॉमिनेशन, अनिल कपूर के छलके खुशी के आंसू
'दंगल' के बाद छोटे पर्दे से विदाई नहीं ले रही हैं साक्षी तंवर, 'मैंने 16 साल टीवी को दिए हैं'
28 करोड़ की इस फिल्म ने कमाए थे 85 करोड़, एक वीरान हवेली, एक शैतान और दो उसके बंधक, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Next Article
28 करोड़ की इस फिल्म ने कमाए थे 85 करोड़, एक वीरान हवेली, एक शैतान और दो उसके बंधक, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com