विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

सैफ बोले, हमें बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं, करीना जब भी तैयार होंगी तब देखेंगे

सैफ बोले, हमें बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं, करीना जब भी तैयार होंगी तब देखेंगे
सैफ अली खान की पत्नी करीना के साथ फाइल फोटो
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कहा है कि उन्हें और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को बच्चे पैदा करने की कोई जल्दी नहीं है। खान ने कहा, 'मुझे पिता बनने की कोई जल्दी नहीं है... वह (करीना) जब भी तैयार होंगी तब देखेंगे।'
 
आपको बता दें कि करीना ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मां बनना चाहती हैं, लेकिन अगले दो-तीन साल में ऐसा नहीं चाहेंगी। वहीं सैफ की अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं।
 

अक्टूबर 2012 में सैफ से शादी करने वाली करीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी आखिरी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बंपर हिट साबित हुई।
 
'फैंटम' फिल्म के अभिनेता ने कहा कि करीना ब्लॉकबस्टर और अच्छे किरदारों वाली छोटे बजट की फिल्मों में संतुलन बनाने में सफल रही हैं।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए अपनी अच्छी एवं छोटी भूमिकाओं वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों और अपने इर्द गिर्द घूमने वाली कम बजट की फिल्मों में संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने बहुत सही संतुलन बनाया है। मैं इससे खुश हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, करीना कपूर, सैफीना, फैंटम, Siaf Ali Khan, Kareena Kapoor, Saifeena, Phantom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com