विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2012

पटौदी पैलेस में सैफ-करीना की शादी की तैयारी!

पटौदी पैलेस में सैफ-करीना की शादी की तैयारी!
गुड़गांव: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के होटल के रूप में संचालित पटौदी स्थित पैतृक महल की बुकिंग मरम्मत के कारण रोक दी गई है। सैफ एवं अभिनेत्री करीना कपूर का विवाह 16 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

महल को संचालित करने वाले नीमराना होटल्स के एक कर्मचारी ने मंगलवार को बताया कि 25 अक्टूबर तक बुकिंग बंद कर दी गई है।

महल के एक कर्मचारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "हमें नहीं मालूम कि विवाह के दौरान पैलेस में क्या होगा लेकिन मरम्मत कार्य चल रहा है।"

कर्मचारी के अनुसार पिछले एक महीने से सैफ की मां शर्मिला टैगोर नियमित तौर पर महल का निरीक्षण कर रही हैं।

सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी की पहली पुण्यतिथि पर शर्मिला टैगोर ने कहा था कि उनके बेटे की शादी मुम्बई से और प्रीति भोज दिल्ली में होगा। उन्होंने पटौदी पैलेस का उल्लेख नहीं किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटौदी पैलेस, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, सैफ अली खान, करीना कपूर, शादी की तैयारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com