यह ख़बर 28 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होली में पानी की बरबादी पर सवाल उठाने पर अभिनेता अमरापुरकर पर हमला

खास बातें

  • होली के मौके पर पड़ोस में रेन डांस में पानी की बरबादी पर आपत्ति जताने पर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के साथ हाथापाई की गई है।
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दंगा करने का एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंने होली के मौके पर पड़ोस में रेन डांस में पानी की बरबादी पर आपत्ति जताने पर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के साथ हाथापाई की।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक खबरिया चैनल ने महाराष्ट्र में पानी के संकट पर बोलने के लिए अभिनेता से संपर्क किया।

वरसोवा में रहने अमरापुरकर ने चैनल को बताया कि उनके पड़ोस के पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है और उनसे कहा कि वह पानी की बरबादी की इस मिसाल को शूट करें और लोगों की बेरुखी उजागर करें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने बताया कि जब चैनल के कैमरामैन वहां शूटिंग के लिए गए, होली का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। अमरापुरकर ने हस्तक्षेप करना चाहा तो उन्हें धक्का दिया गया।