मुंबई:
मुंबई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दंगा करने का एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंने होली के मौके पर पड़ोस में रेन डांस में पानी की बरबादी पर आपत्ति जताने पर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के साथ हाथापाई की।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक खबरिया चैनल ने महाराष्ट्र में पानी के संकट पर बोलने के लिए अभिनेता से संपर्क किया।
वरसोवा में रहने अमरापुरकर ने चैनल को बताया कि उनके पड़ोस के पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है और उनसे कहा कि वह पानी की बरबादी की इस मिसाल को शूट करें और लोगों की बेरुखी उजागर करें।
पुलिस ने बताया कि जब चैनल के कैमरामैन वहां शूटिंग के लिए गए, होली का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। अमरापुरकर ने हस्तक्षेप करना चाहा तो उन्हें धक्का दिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक खबरिया चैनल ने महाराष्ट्र में पानी के संकट पर बोलने के लिए अभिनेता से संपर्क किया।
वरसोवा में रहने अमरापुरकर ने चैनल को बताया कि उनके पड़ोस के पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है और उनसे कहा कि वह पानी की बरबादी की इस मिसाल को शूट करें और लोगों की बेरुखी उजागर करें।
पुलिस ने बताया कि जब चैनल के कैमरामैन वहां शूटिंग के लिए गए, होली का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। अमरापुरकर ने हस्तक्षेप करना चाहा तो उन्हें धक्का दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सदाशिव अमरापुरकर, अमरापुरकर पर हमला, होली में पानी की बर्बादी, Sadashiv Amrapurkar, Sadashiv Amrapurkar Assaulted, Holi