विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

क्या आपने देखी रितेश देशमुख-जेनेलिया के छोटे बेटे राहिल की तस्वीर

क्या आपने देखी रितेश देशमुख-जेनेलिया के छोटे बेटे राहिल की तस्वीर
रितेश देशमुख के छोटे बेटे राहिल का जन्म इस साल जून में हुआ था.
नई दिल्ली: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने छोटे बेटे राहिल को दुनिया की नज़रों से छिपाकर रखा था. रितेश की अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन के मौके पर रितेश ने राहिल की फोटो शेयर की.

फोटो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'आज का दिन खास है क्योंकि आज मेरी आई (मां) का जन्मदिन है. इस खास दिन पर मैं कुछ खास शेयर करना चाहता हूं. राहिल. जन्मदिन मुबारक हो मां.'
 
इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां. कुछ दिन बेहद खास होते हैं. मिलिए राहिल रितेश देशमुख से.'
 
जेनेलिया ने जून में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. साल 2012 में दोनों परिणय सूत्र में बंध गए थे, उनके बड़े बेटे रियान का जन्म नवंबर 2014 में हुआ था.

रितेश ने रियान की पहली फोटो अपने पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था. यहां देखें रियान की तस्वीरें...
 
 

Happy Fathers Day Baba... I Love You

A photo posted by Genelia Deshmukh (@geneliad) on


 
 

Riaan pays his respects to his Grandfather. #SmritiDin #VilasraoDeshmukh

A photo posted by Riteish Deshmukh (@riteishd) on


 
 

4 years seem like 4 lifetimes .... Miss you everyday PAPPA. Following your path, passing on your values.

A photo posted by Riteish Deshmukh (@riteishd) on


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, राहिल, Riteish Deshmukh, Genelia Deshmukh, Riteish Deshmukh Rahyl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com