रितेश देशमुख के छोटे बेटे राहिल का जन्म इस साल जून में हुआ था.
नई दिल्ली:
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने छोटे बेटे राहिल को दुनिया की नज़रों से छिपाकर रखा था. रितेश की अपनी मां वैशाली देशमुख के जन्मदिन के मौके पर रितेश ने राहिल की फोटो शेयर की.
फोटो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'आज का दिन खास है क्योंकि आज मेरी आई (मां) का जन्मदिन है. इस खास दिन पर मैं कुछ खास शेयर करना चाहता हूं. राहिल. जन्मदिन मुबारक हो मां.'
इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां. कुछ दिन बेहद खास होते हैं. मिलिए राहिल रितेश देशमुख से.'
जेनेलिया ने जून में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. साल 2012 में दोनों परिणय सूत्र में बंध गए थे, उनके बड़े बेटे रियान का जन्म नवंबर 2014 में हुआ था.
रितेश ने रियान की पहली फोटो अपने पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था. यहां देखें रियान की तस्वीरें...
फोटो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'आज का दिन खास है क्योंकि आज मेरी आई (मां) का जन्मदिन है. इस खास दिन पर मैं कुछ खास शेयर करना चाहता हूं. राहिल. जन्मदिन मुबारक हो मां.'
It's a special day coz its my Aai's Birthday & on this special day I would like to share something special. #RAHYL #HappyBirthdayAai pic.twitter.com/UBLibYuTgo
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 10, 2016
इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए जेनेलिया ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां. कुछ दिन बेहद खास होते हैं. मिलिए राहिल रितेश देशमुख से.'
#HappyBirthdayAai .... some days were meant to be this Special... Introducing #RahylRiteishDeshmukh https://t.co/MaIKZbjrSL
— Genelia Deshmukh (@geneliad) October 10, 2016
जेनेलिया ने जून में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. साल 2012 में दोनों परिणय सूत्र में बंध गए थे, उनके बड़े बेटे रियान का जन्म नवंबर 2014 में हुआ था.
रितेश ने रियान की पहली फोटो अपने पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था. यहां देखें रियान की तस्वीरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं