विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर रफी का किया शुक्रिया अदा , कहा- मेरी प्लेबैक आवाज बनने के लिए शुक्रिया

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर रफी का किया शुक्रिया अदा , कहा- मेरी प्लेबैक आवाज बनने के लिए शुक्रिया
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने शुक्रवार को दिग्गज प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी को उनकी 35वीं पुण्यतिथि पर याद किया और खुद पर फिल्माए गए उनके गाए गीतों के लिए आभार जताया।
  ऋषि (62) ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी प्लेबैक आवाज बनने के लिए आपका शुक्रिया रफी साहब। आपका मुझसे यह कहना अब तक याद है कि 'तू गंदा है, मेरी आवाज इच, बड़ा सोणा लगदा है। जींदा रेह।"

रफी ने ऋषि के लिए 'दर्द-ए-दिल' (कर्ज) और 'शिरडी वाले साईंबाबा' (अमर अकबर एंथनी) जैसे गाने गाए। रफी 31 जुलाई, 1980 को दुनिया छोड़ चले। उन्हें 'चौदहवीं का चांद हो', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'आदमी मुसाफिर है' और 'मैंने पूछा चांद से' सरीखे गानों के लिए याद किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, मोहम्मद रफी, शुक्रिया अदा किया, ट्विटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com