मुंबई:
हिंदी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की आज 28वीं बरसी है और इस मौके पर उनके बेटे ऋषि कपूर ने अपने पिता को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। ऋषि लिखते हैं 'राज कपूर । मेरे पिता । 1924-1988 । 28 साल पहले हमें अलविदा कह गए थे। इन्होंने वह हासिल किया जो हम में से ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी से चाहते हैं। उनका पुत्र होने पर मुझे गर्व है।'
राज कपूर का निधन दो जून 1988 को 63 साल की उम्र में हुआ था। ऋषि ने आज के दिन के लिए अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर‘रहेंगे सदा’ कर दिया है जो फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के राजकपूर के प्रसिद्ध गीत ‘जीना यहां मरना यहां’ की एक पंक्ति है। यूं तो भारतीय सिनेमा में राजकूपर का योगदान असीमित है लेकिन उनका नाम ज़हन में आते ही ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘बूट पॉलिश’, ‘संगम’ जैसी विभिन्न प्रसिद्ध फिल्में याद आ ही जाती हैं।
Raj Kapoor. My Father. 1924-1988.Adieu,28 years back!Achieved what most yearn in a life time.So proud to be his son! pic.twitter.com/grPXzE2V3Q
— ......rahenge sada! (@chintskap) June 1, 2016
राज कपूर का निधन दो जून 1988 को 63 साल की उम्र में हुआ था। ऋषि ने आज के दिन के लिए अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर‘रहेंगे सदा’ कर दिया है जो फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के राजकपूर के प्रसिद्ध गीत ‘जीना यहां मरना यहां’ की एक पंक्ति है। यूं तो भारतीय सिनेमा में राजकूपर का योगदान असीमित है लेकिन उनका नाम ज़हन में आते ही ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘बूट पॉलिश’, ‘संगम’ जैसी विभिन्न प्रसिद्ध फिल्में याद आ ही जाती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं