विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

मेरे लिए पहले ही सफल है 'रिवॉल्वर रानी' : कंगना रानावत

मेरे लिए पहले ही सफल है 'रिवॉल्वर रानी' : कंगना रानावत
'रिवॉल्वर रानी' के एक दृश्य में कंगना रानावत
मुंबई:

कंगना रानावत ने अपनी नई फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' के बारे में कहा है कि उनके लिए यह पहले ही सफल हो चुकी है। वह कहती हैं कि  फिल्म इसकी पटकथा से भी बेहतर है।

फिल्म की खास स्क्रीनिंग के मौके पर 27-वर्षीय कंगना ने कहा, हमने शुरुआत में जैसी सोची थी, उससे बेहतर फिल्म बनाई है। मैं पहले से ही मानती हूं कि यह एक सफलता है। लोग बॉक्स ऑफिस पर इसे कैसे लेते हैं, यह अलग बात है, लेकिन मेरे लिए यह पहले ही सफल है। उन्होंने कहा, एक टीम के तौर पर हमने एक अनोखी फिल्म बनाई है और मैंने पटकथा से परे जाने के लिए निर्माताओं को बधाई भी दी।

कंगना ने कहा, 'रिवॉल्वर रानी' महिला प्रधान फिल्म नहीं, बल्कि एक उच्च विषय वाली फिल्म है। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

कंगना ने कहा, 'रिवॉल्वर रानी' शैली तोड़ने वाली फिल्म है, बॉलीवुड में कभी ऐसी फिल्म नहीं बनी, जिसे सस्ते साहित्य के स्टाइल में पेश किया गया हो। यह नया अनुभव है, इसका लुत्फ उठाइए। साईं कबीर निर्देशित 'रिवॉल्वर रानी' में वीर दास भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिवॉल्वर रानी, कंगना रानावत, वीर दास, Revolver Rani, Kangana Ranaut, Vir Das