विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2015

पुरस्कार वापस नहीं करें, मुद्दों का समाधान निकालें : करीना कपूर

पुरस्कार वापस नहीं करें, मुद्दों का समाधान निकालें : करीना कपूर
करीना कपूर
रायपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने उन लेखकों और फिल्मकारों से असहमति जाहिर की है जो 'देश में बढ़ती असहिष्णुता' के खिलाफ अपने पुरस्कार वापस लौटा रहे हैं। करीना का कहना है कि पुरस्कारों को वापस करने के बजाय उन मुद्दों का समाधान निकाला जाना चाहिए।

करीना ने कहा, 'पुरस्कार वापसी किसी समस्या का हल नही है। इसमें खुद को शामिल करने के बजाय हमें इस मुद्दे (असहिष्णुता) का समाधान खोजना चाहिए। यह व्यक्तिगत मामला नही है, यह पूरे देश का मामला है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कोई पुरस्कार वापस नही किया है। लेकिन देश में जो कुछ हो रहा है, खासकर विभिन्न मुद्दों पर युवकों की प्रतिक्रिया, ने मुझे सच में प्रेरित किया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, असहिष्णुता, अवार्ड वापसी, लेखकों का विरोध, Kareena Kapoor, Intolerance, Award Returning
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com