विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की पहली फिल्म 'एनएच10' के रिलीज की तारीख का ऐलान

बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की पहली फिल्म 'एनएच10' के रिलीज की तारीख का ऐलान
अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म 'एनएच10' के रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 6 मार्च को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड में एक्टिंग से पहचान बना चुकीं अनुष्का ने 'एनएच10' से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है। अनुष्का ने अपनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर बनाया है।

फिल्म के निर्देशक हैं नवदीप सिंह। नवदीप इससे पहले समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' बना चुके हैं। अनुष्का ने कहा कि नई भूमिका निभाते हुए इस सफर में बहुत मजा आया और बतौर निर्माता बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, मैं फिल्म की पूरी टीम का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से यह फिल्म बनाई। मैं बहुत उत्साहित हूं और 6 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

इरोज इंटरनेशनल की कृषिका लुल्ला ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए कहा कि 'एनएच10' की स्क्रिप्ट और इसके कलाकारों की परफॉरमेंस एक अच्छी फिल्म होने का दावा कर रही है। हम ऐसी फिल्म का साथ देने के लिए खुश हैं, जिसमें अच्छा कंटेंट है। निर्माता के साथ-साथ अनुष्का ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है।

अनुष्का के अलावा इस फिल्म में नील बुपालम और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 'एनएच10' एक थ्रिलर फिल्म है और कहानी है अपर मिडिल क्लास के जोड़े मीरा और अर्जुन की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, एनएच10, अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर, नील बुपालम, दर्शन कुमार, Anushka Sharma, NH10, Anushka Sharma As Producer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com