विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

रियल जीवन में चाचा-भतीजा अनिल-अर्जुन रुपहले पर्दे पर भी इसी किरदार में दिखेंगे

रियल जीवन में चाचा-भतीजा अनिल-अर्जुन रुपहले पर्दे पर भी इसी किरदार में दिखेंगे
अर्जुन कपूर का फाइल फोटो
मुंबई: अनीस बज्मी की अगली फिल्म में पहली बार अनिल और अर्जुन कपूर एक साथ रुपहले पर्दे पर नजर आयेंगे। वास्तविक जिंदगी में चाचा और भतीजा फिल्म में भी इसी रिश्ते को निभाते हुए नजर आयेंगे। 'मुबारका' नामक फिल्म का निर्देशन पहले मिलाप जावेरी को करना था, लेकिन बाद में निर्माता मुराद खेतानी ने अनीस बज्मी को ये जिम्मेदारी दी।

एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में अनिल और अर्जुन  चाचा-भतीजा का किरदार निभाएंगे। पर्दे के पीछे दोनों की मित्रता बहुत गहरी है और हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि लोग पर्दे पर भी उनकी जोड़ी को पसंद करेंगे।' इस समय निर्माता ये तय करने में जुटे हैं कि फिल्म के अन्य सदस्य कौन-कौन होंगे।

'वेलकम बैक' के निर्देशक अपने लेखकों की टीम के साथ पहले ही पटकथा पर काम करने में जुट गये हैं। इस समय अर्जुन 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग में मसरूफ हैं, जबकि अनिल कपूर टीवी शो '24' पर काम कर रहे हैं।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, अनीस बज्मी, चाचा-भतीजा, फिल्‍म मुबारका, Anil Kapoor, Arjun Kapoor, Anees Bazmee, Uncle-nephew, Film Mubaraka