
मुम्बई:
बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने फिल्म निर्देशक राजुकमार हीरानी की हर फिल्म में काम किया है और उनका कहना है कि वह उनकी फिल्म के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
बोमन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं राजू हीरानी की फिल्म 'पी.के.' में काम कर रहा हूं। इस फिल्म में मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। चाहे वो अभिनय हो, सहायक, स्पॉट ब्यॉव, या खाना परोसने का काम हो।"
53 वर्षीय बोमन इससे पहले हीरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थ्री इडियट्स' में दिख चुके हैं।
बोमन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं राजू हीरानी की फिल्म 'पी.के.' में काम कर रहा हूं। इस फिल्म में मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। चाहे वो अभिनय हो, सहायक, स्पॉट ब्यॉव, या खाना परोसने का काम हो।"
53 वर्षीय बोमन इससे पहले हीरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थ्री इडियट्स' में दिख चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं