अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई:
हाल ही में प्रदर्शित ‘फितूर’ के एक गीत को देखने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी सह-अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिटनेस की मुरीद हो गई हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म के दूसरे गीत ‘पश्मीना’ में कैटरीना सह-अभिनेता आदित्य राय कपूर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
How hot and fit is #Katrina in the new #Fitoor song .Nailed the dance ! Lovin it !
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 14, 2016
अनुष्का ने ट्वीट किया है कि फितूर के नए गीत में कैटरीना कितनी हॉट और फिट लग रही हैं। कैटरीना ने शानदार नृत्य किया। पश्मीना कल बेव पर जारी की गयी है। इस गीत का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और स्वानंद किरकिरे ने गीत के बोल लिखे हैं। यह फिल्म 12 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं