
रैपर यो यो हनी सिंह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने रैप के लिए हैं मशहूर
इन दिनों बना रहे हैं कम गाने
जल्द ही सिंगल लॉन्च की है तैयारी
हनी सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखाः “कितना शानदार और मस्ती भरा गीत है. तीनों गायक बहुत बढ़िया हैं. लेकिन अली सेठी बेस्ट हैं. आप उनके टेक्सचर में रफी साब की झलक पा सकते हैं. अच्छा संगीत धर्म, भाषा या अन्य किसी सीमा को नहीं मानता है.”
Video: हनी सिंह के गानों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
अली सेठी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हनी की इस तारीफ के लिए आभार भी जताया है. उन्होंने लिखा है ‘महाराज.’
MAHARAJ! https://t.co/PBXIZG7iyV
— Ali Sethi (@alisethimusic) August 27, 2017
अली सेठी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वे एक जाने पहचाने नॉवेलिस्ट और जर्नलिस्ट भी हैं. 'विशमेकर' उनकी पहला उपन्यासा था. उन्होंने मीरा नायर की ‘द रेलक्टेंट फंडामेंटेलिस्ट’ के गाने साथ गायकी में भी कदम रखा. उसके बाद से उन्होंने अपनी गायकी से भी लोगों का दिल जीता.
यह भी पढ़ेंः सलीम-जावेद की यादों में खोए फरहान अख्तर, साझा की यह पुरानी Photo
हनी सिंह खुद म्यूजिक प्रोड्यूसर रहे हैं, और उन्होंने ढेर सारे सिंगर्स को मौका दिया है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में दोनों की कोई जुगलबंदी देखने को मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं