विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

नहीं थम रहा 'बेफ्रिके' में रणवीर और वाणी की किसिंग का सिलसिला, देखिए नया पोस्टर

नहीं थम रहा 'बेफ्रिके' में रणवीर और वाणी की किसिंग का सिलसिला, देखिए नया पोस्टर
मुंबई: एक्टर रणवीर सिंह ने आगामी फिल्म 'बेफ्रिके' का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह एक्टर वाणी कपूर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य चोपड़ा सात साल के लंबे अंतराल बाद फिल्म 'बेफ्रिके' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।

रणवीर ने इससे पहले अप्रैल में फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह वाणी के साथ लिप-लॉक करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं नए पोस्टर में वह वाणी को समुद्र तट पर किस कर रहे हैं। यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज होगी।

आइए, देखते हैं अब 'बेफ्रिके' का नया पोस्टर-
 
 

We just Cannes stop kissing ;) #BefikreOn9th @befikrethefilm

A photo posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


इससे एक महीने पहले रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी 'बेफ्रिके' का दूसरा पोस्टर-
 
 

Oops, we did it again! @_vaanikapoor_ #BefikreOn9th @BefikreTheFilm

A photo posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


वहीं, दो महीने पहले आया था 'बेफ्रिके' का पहला पोस्टर-
 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, फिल्म, बेफ्रिके, नया पोस्टर, वाणी कपूर, आदित्य चोपड़ा, Ranveer Singh, Film, Befrike, New Poster, Vani Kapoor, Aditya Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com