विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ संबंधों का किया खंडन

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ संबंधों का किया खंडन
मुंबई:

अभिनेता रणवीर सिंह को लगता है कि उनके और दीपिका पादुकोण के बीच संबंध सिर्फ अफवाह है। रणवीर ने एक साक्षात्कार में कहा, नहीं, हमारे बीच कुछ नहीं है। वह मेरे जीवन में बहुत खास है और बहुत करीबी मित्र है। वह उन सबसे आश्चर्यजनक लोगों में एक है, जिनसे मैं मिला हूं। एक कलाकार के तौर पर उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। यही बात है।

संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में एक-दूसरे के साथ अभिनय करने के बाद इन दोनों के एक दूसरे से डेटिंग करने की चर्चा बॉलीवुड में शुरू हो गई थी।

हालांकि, रणवीर और दीपिका ने यह कभी स्वीकार नहीं किया कि उनके बीच संबंध है।

अभिनेता ने कहा कि वह पूरी तरह से अपने काम में लगे हुए हैं और मसालेदार खबरें नहीं रखते।

उन्होंने कहा, मैं अपने काम में पूरी तरह से डूबा हुआ हूं। मैं रोजमर्रा के काम काज में लगा रहता हूं और अपना जीवन पूरी तरह समर्पित कर रखा है। दोनों लोगों को प्रेमी जोड़ा कहे जाने की बात से रणवीर सहज महसूस नहीं करते। रणवीर औद दीपिका भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक बार फिर साथ-साथ नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, दीपिका-रणवीर में संबंध, Ranveer Singh, Deepika Padukone