विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2015

फिल्म 'मर्दानी' पोलैंड में होगी रिलीज, प्रीमियर पर रानी मुख़र्जी मौजूद

फिल्म 'मर्दानी' पोलैंड में होगी रिलीज, प्रीमियर पर रानी मुख़र्जी मौजूद
मुंबई:

प्रदीप सरकार निर्देशित रानी मुख़र्जी के अभिनय से सजी फिल्म 'मर्दानी' का प्रीमियर पोलैंड में 28 जनवरी की शाम हुआ। इस प्रीमियर पर अभिनेत्री रानी मुख़र्जी उपस्थित थीं। यह प्रीमियर पोलैंड के वॉरसा में सबसे पुराने आर्ट हाउस में से एक कीनो मोरनो थिएटर में हुआ। यह फिल्म 5 फरवरी को पोलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

पिछले साल भारत में रिलीज हुई, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ समीक्षकों की भी सराहना मिली थी। ठीक उसी तरह पोलैंड में हुए प्रीमियर के बाद वहां भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

वहीं रानी मुख़र्जी को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। रानी ने 'मर्दानी' में क्राइम ब्रांच की पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी।

फिल्म 'मर्दानी' में बच्चों की तस्करी और देह व्यापार जैसे मुद्दे को दर्शाया गया था। शायद इस फिल्म को पोलैंड में भी इसी कारण से प्रदर्शित किया जा रहा है, क्योंकि यूरोपियन देशों में भी यह मुद्दा बड़ा है और पोलैंड में भी ऐसे अपराध भरे पड़े हैं। बच्चों की तस्करी और देह व्यापार जैसे अपराध का अनुपात वहां भी कम नहीं है।

प्रीमियर पर मौजूद रानी ने कहा कि 'मेरे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है कि पोलैंड में प्रीमियर हुआ और फिल्म रिलीज हो रही है। यहां पर फिल्म देखकर पोलैंड के लोगों कि अच्छी प्रतिक्रिया ने मेरी शाम को और भी हसींन बना दिया है। एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अच्छी फिल्म अपना दर्शक हर जगह ढूंढ ही लेती है बिना किसी भाषा की दीवार के। मुझे पोलैंड के लोगों का प्यार हमेशा याद रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्दानी, पोलैंड में मर्दानी, रानी मुखर्जी, Mardaani, Rani Mukherjee, Poland