विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

काफी वक्त बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी कैमरे की 'पकड़' में आ पाईं...

काफी वक्त बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रानी मुखर्जी कैमरे की 'पकड़' में आ पाईं...
मुंबई: इन दिनों रानी मुखर्जी सार्वजनिक तौर पर कम ही नज़र आती हैं, शादी के बाद एकाध बार और बेटी आदिरा के जन्म के बाद भी मीडिया का कैमरा रानी की एक झलक के लिए तरसता रहा। इस बीच मुंबई एयरपोर्ट पर रानी को देखकर शटरबग्स खुद को रोक नहीं पाए। 38 साल की रानी ने पिछले साल मां बनने के बाद अभी तक सार्वजनिक मंच पर नज़र नहीं आईं लेकिन बुधवार को वह एयरपोर्ट पर बेहद ही अनौपचारिक रूप में दिखाई दीं।
 

बता दें कि रानी पेरिस से लौट रही थीं जहां उनके पति आदित्य चोपड़ा ने 'बेफिक्रे' की शूटिंग पूरी की है। 3 जुलाई को रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद कास्ट और क्रू की एक तस्वीर शेयर की थी। क्या आप इस तस्वीर में आदित्य और रानी को ढूंढ सकते हैं?
 
 

This happened !!! #Befikre

A photo posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


रानी मुखर्जी ने 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'ब्लैक' तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी हालिया फिल्म 'तलाश' और 2014 में आई 'मर्दानी' थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रानी मुखर्जी, आदिरा, आदित्य चोपड़ा, बेफिक्रे, रणवीर सिंह, Rani Mukherjee, Adira, Aditya Chopra, Befikre, Ranveer Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com