विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

'रामायण' देखकर कोई राम नहीं बना : रणदीप हुड्डा

'रामायण' देखकर कोई राम नहीं बना : रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के टैलेंटड अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में असल जिंदगी के कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के रूप में नजर आएंगे। उनका कहना है कि फिल्म 'मैं और चार्ल्स' अपराध को उजागर नहीं करती और इससे कोई अपराध के लिए प्रेरित नहीं होगा।

अपने सीधे स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप ने कहा, 'यह फिल्म अपराध को उजागर नहीं करती। मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म देखने के बाद देश के युवा गलत रास्ते पर चलेंगे। कोई रामायण देखने से राम नहीं बन जाता और न ही कोई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' देखने से गांधी बन जाता है... तो फिल्म देखने के बाद कोई चार्ल्स शोभराज कैसे बन सकता है? फिल्म मनोरंजन के लिए है।'

रणदीप ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है उनका कहना है कि चार्ल्स शोभाराज का किरदार एक ऐसा किरदार है जिसे वह बचपन से जानते हैं। प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, 'हमें समाचार पत्रों से चार्ल्स के बारे में पता चला। जब मैं 10 या 12 साल का था, तब मैंने शोभराज का नाम सुना था। बचपन से इनके बारे में जानते हैं। अमिताभ बच्चन को भी इससे फायदा मिला। उनकी लोकप्रिय फिल्म 'डॉन' का संवाद '11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है' भी चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Randeep Hooda, Ramayan, रामायण, रणदीप हुड्डा, चार्ल्स शोभराज, 'मैं और चार्ल्स', Main Aur Charles
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com