
फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर कपूर बोले, बायोपिक में सिर्फ तारीफ नहीं, कमियां भी आती हैं सामने
रणबीर ने कहा, नहीं है संजय दत्त की तरह हिम्मत
संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त बने नजर आएंगे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर फिलहाल, संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन जब संजय की तरह की रणबीर की जिंदगी पर फिल्म बनाने की बात की गई तो रणबीर ने आईएएनएस को बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जिंदगी को लेकर कभी इतना ईमानदार हो पाऊंगा कि अपनी कहानी को पर्दे पर पेश करने की हिम्मत जुटा सकूं. हर किसी में संजय दत्त जितनी हिम्मत नहीं होती क्योंकि बायोपिक में सिर्फ अच्छाइयां ही नहीं बल्कि बुराइयों और कमियों को भी दिखाना पड़ता है. यह बहुत मुश्किल है.'

संजय दत्त की बायोपिक में काफी हद तक संजू बाबा बने नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर.
रणबीर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जग्गा का किरदार हीरो टाइप किरदार नहीं है क्योंकि जासूस बनने के लिए आपको हीरो की तरह दिखने की जरूरत नहीं है. हम इस किरदार को थोड़ा हटके बनाना चाहते थे और इसलिए हमने जग्गा के हेयरस्टाइल और अन्य तमाम चीजों पर एक्सपेरिमेंट किया. अनुराग दादा जग्गा का अतरंगी टाइप हेयरस्टाइल चाहते थे, जो उसकी पहचान बन सके.'

रणबीर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं और वह अपने अब तक के करियर से खासा खुश भी हैं, लेकिन अभी भी रणबीर संतुष्ट नहीं हुए हैं. रणबीर का कहना है, 'मुझे इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं और मैं अपने अब तक के करियर से खुश हूं लेकिन संतुष्ट नहीं हूं. अभी भी बहुत कुछ करना है. मैं वही करता रहा हूं जिसे करने में मुझे मजा आता है. मैं आज में जीता हूं, कल की चिंता में नहीं कुढ़ता.'
साढ़े तीन सालों के इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार चेंज की गई है और आखिकार अब यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं