आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' में डांस, हास्य के लिए मशहूर नब्बे के दशक के हिट सितारे गोविंदा और हजारों युवा दिलों की धड़कन रणबीर कपूर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में दोनों बाप-बेटे के रूप में सामने आएंगे। रणबीर, गोविंदा को पर्दे पर अपने पिता के रूप मे देखने के लिए बेताब हैं।
रणबीर कहते हैं, मैं इस फिल्म के लिए बहुत बेताब हूं, क्योंकि हम सभी एक अभिनेता और डांसर के रूप में कहीं न कहीं गोविंदा से प्रभावित हैं। फिल्म में वह मेरे सौतेले पिता बनेंगे, मेरे लिए यह रोमांचक मौका है।
31 वर्षीय रणबीर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि 'जग्गा जासूस' उनकी प्रतिभा को सही मंच देगी। रणबीर 'जग्गा जासूस' के साथ फिल्म निर्माण में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन कपूर खानदान के शहजादे रणबीर जरा भी दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।
रणबीर कहते हैं, निर्माता के तौर पर मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। मैं अनुराग बसु के साथ दोबारा काम कर रहा हूं और फिल्मों को लेकर हमारी खास विचारधारा है। हम यहां अच्छी और मनोरंजक फिल्में बनाने के लिए हैं।
'बर्फी' की सफलता के बाद, अनुराग बसु के साथ रणबीर की यह दूसरी फिल्म होगी। इसके साथ ही 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के बाद वह फिर से कैटरीना के साथ नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं