विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

विवेक ओबराय को फिर मिला राम गोपाल वर्मा का साथ, 'राय' में निभाएंगे लीड रोल

विवेक ओबराय को फिर मिला राम गोपाल वर्मा का साथ, 'राय' में निभाएंगे लीड रोल
विवेक ओबराय (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने घोषणा की है कि उनकी अगली फिल्म 'राय' में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय होंगे। यह एक गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म है।

वर्मा ने ट्विटर पर कहा, 'मैं एक मई को अपनी नई फिल्म 'राय' लॉन्च कर रहा हूं जोकि अब तक की सबसे बड़ी गैंगस्टर फिल्म है। इसमें विवेक ओबेराय की मुख्य भूमिका होगी।' इससे पहले वर्मा और ओबेराय मिलकर 'कंपनी', 'रोड', 'डरना मना है', 'रक्त चरित्र-1' और 'रक्त चरित्र-2' में काम कर चुके हैं।

वर्मा ने कहा कि 'राय' को चार भाषाओं- कन्नड़, हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा। इसकी शूटिंग मंगलूरू, बेंगलूरू, मुंबई, दुबई और लंदन में की जाएगी। 'सीआर मनोहर इस फिल्म के निर्माता होंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम गोपाल वर्मा, फिल्म राय, बॉलीवुड, विवेक ओबेराय, गैंगस्टर, थ्रिलर फिल्म, Ram Gopal Varma, Film Rai, Vivek Oberoi, Bollywood, Gangster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com