विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

अंग प्रदर्शन से परहेज नहीं : राखी सावंत

अंग प्रदर्शन से परहेज नहीं : राखी सावंत
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री राखी सावंत कहती हैं कि अभिनेत्री होने के नाते उन्होंने काम को लेकर कोई सीमा तय नहीं की है और उन्हें अंग प्रदर्शन से भी परहेज नहीं है।

आइटम गीत 'मोहब्बत है मिर्ची' से शोहरत पाने वाली राखी इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के प्रचार में व्यस्त हैं।

राखी ने हालांकि कहा कि कुछ समय से उन्हें काम नहीं मिल रहा था और फिल्म जगत में बने रहने के लिए वह अंगप्रदर्शन से भी परहेज नहीं करेंगी।

राखी ने बताया, मैं आज जो कुछ भी हूं, अपनी मेहनत के बल पर हूं। मैं खुद को सीमाओं में नहीं बांधना चाहती, मैं अंगप्रदर्शन के लिए भी तैयार हूं।

फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' का निर्देशन सचिन्द्र शर्मा ने किया है, जिसमें राखी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

राखी ने कहा, फिल्म में मेरी भूमिका काफी सशक्त और अर्थपूर्ण है। मेरा किरदार नकारात्मक है। मैंने ऐसा किरदार पहले नहीं निभाया है। मुझे फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी सावंत, मुंबई कैन डांस साला, Rakhi Sawant, Mumbai Can Dance Saalaa, अंग प्रदर्शन