विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

रजनीकांत ने कहा, 'नो पॉलिटिक्स'

रजनीकांत ने कहा, 'नो पॉलिटिक्स'
चेन्नई:

तमिल और हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रजनीकांत ने एक बार फिर साफ किया कि वह राजनीति में कदम नहीं रखेंगे।

गौरतलब है कि वक्त-वक्त पर ऐसी अटकलें लगती रहती हैं कि रजनीकांत राजनीति में कदम रखने के बारे में सोच रहे हैं।

पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में क्या वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी या आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेंगे, इस पर रजनीकांत ने दो टूक शब्दों में कह दिया, 'नो पॉलिटिक्स'।

ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म तमिल भाषा की रजनीकांत और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कोचादैयां' का रविवार को ऑडियो रिलीज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोचादैयां, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, Rajinikanth, Kochadaiiyaan, Deepika Padukone