विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की 'कबाली' ने

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की 'कबाली' ने
चेन्नई: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की नई तमिल एक्शन फिल्म 'कबाली' हिन्दुस्तान में ही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, और फिल्म ने प्रीमियर सहित रिलीज़ के शुरुआती दो दिनों में 35 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 23 करोड़ 52 लाख) की कमाई कर ली है। उत्तरी अमेरिका में सिनेगैलेक्सी इंक के ज़रिये 'कबाली' का वितरण किया जा रहा है, और इसमें अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी शामिल है।

सिनेगैलेक्सी इंक के सहसंस्थापक संजय ने बताया, "कबाली 35 लाख डॉलर के साथ पहली तमिल फिल्म और 'बाहुबली' के बाद दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है... मिली-जुली समीक्षा के बावजूद फिल्म पूरे उत्तरी अमेरिका में जबरदस्त कमाई कर रही है..."

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है, जो मलेशिया में तमिलों के समान हक के लिए लड़ता है। फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबाली, रजनीकांत, अमेरिका में कमाई, फिल्म की कमाई, सिनेगैलेक्सी इंक, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Kabali, Rajinikanth, Earning In America, Film Earning, Box Office Collection