
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजनीकांत ने ट्वीट कर किया साफ, नहीं देंगे राजनीतिक पार्टी का साथ
इन दिनों अपनी फिल्म 2.0 की शूटिंग कर रहे हैं रजनीकांत
इस फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे अक्षय कुमार
इसी सप्ताह आर.के. नगर उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लोकप्रिय संगीतकार गंगई आमरान की रजनीकांत से मुलाकात के बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि 66 वर्षीय अभिनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी के समर्थन में हैं. ऐसे में रजनीकांत के इस ट्वीट ने इन सभी अटकलों का सफाया कर दिया है. अगले माह 12 अप्रैल को होने वाले उप-चुनाव के जरिए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के कारण खाली हुई सीट पर नए नेता का चयन किया जाएगा.
My support is for no one in the coming elections.
— Rajinikanth (@superstarrajini) March 23, 2017
इन दिनों रजनीकांत अपनी आगामी तमिल फिल्म '2.0' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी का वाकया सामने आया है. इस घटना पर फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने माफी भी मांगी है. दरअसल फिल्म के क्रू मेंबर्स ने चेन्नई में शूटिंग के दौरान दो फोटो जर्निलिस्टों पर हमला कर दिया था. स्थानीय प्रेस से बात करते हुए शंकर ने कहा, "मैं माफी चाहता हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह दोबारा न हो. इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं