
साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे सौंदर्या रजनीकांत और अश्विन रामकुमार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आधिकारिक रूप से पति अश्विन से अलग हुईं सौंदर्या रजनीकांत
2010 में शादी, 2015 में कपल के बेटे वेद का जन्म हुआ
ग्राफिक डिजाइनर के साथ निर्माता-निर्देशक भी हैं सौंदर्या
पिछले साल सितंबर महीने में सौंदर्या और अश्विन के अलग होने की खबरें आई थीं. इन खबरों की पुष्टि करते हुए सौंदर्या ने ट्वीट किया था- "मेरी शादी के बारे में आ रही खबरें सही हैं. हम साल भर से अधिक समय से अलग रह रहे हैं और तलाक के मामले पर बातचीत चल रही है. मैं सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें." ऐसी भी खबरें आई थी कि रजनीकांत ने बेटी को अश्विन के साथ रिश्तों को सुधारने की गुजारिश की थी. लेकिन सौंदर्या ने इसके लिए साफ मना कर दिया था.
गौरलतब है कि, सौंदर्या रजनीकांत और लता रजनीकांत की छोटी बेटी हैं. बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी अभिनेता धनुष से हुई है. सिंतबर, 2010 में सौंदर्या की शादी बड़े धूम-धाम से चैन्नई बेस्ड बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार के साथ सात फेरे लिए थे. जोड़ी के बेटे वेद का जन्म मई, 2015 में हुआ. फिर, सिंतबर 2016 में सौंदर्या ने तलाक की पुष्टि की, दिसंबर में तलाक की अर्जी देने के बाद जुलाई के आधिकारिक रूप से वह पति से अलग हो गई हैं.
बताते चलें कि, सौंदर्या ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'पदायप्पा' से बतौर ग्राफिक डिजाइनर की थी. कई फिल्मों से बतौर ग्राफिक डिजाइनर जुड़ने के बाद वे फिल्म गोवा (2010) से निर्माता के तौर पर जुड़ीं. रजनीकांत की फिल्म 'कोचाडियान' के जरिए उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा. 28 जुलाई को सौंदर्या निर्देशित फिल्म 'वीआईपी 2' रिलीज होनी है, फिल्म में धनुष और काजोल अहम रोल में दिखाई देंगे.#vip2trailer & audio launch!!!!! pic.twitter.com/KJYmpeWB3v
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) June 25, 2017
बॉलीवुड से जुड़ी कुछ और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं