राहत फतेह अली खान के गाने का एक दृश्य.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के बीच पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के नए रोमांटिक गीत 'सांवरे' शुक्रवार को रिलीज हुआ. इस गाने के वीडियो में अभिनेता कुनाल खेमू व 2015 की मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल वर्तिका सिंह नजर आएंगे. टाइम्स म्यूजिक ने शुक्रवार को गीतकार व संगीत निर्देशक अनुपमा राग तथा राहत फतेह अली खान के गीत 'सांवरे' को पेश किया. इस गीत के वीडियो की शूटिंग लखनऊ में हुई है, जिसमें कुनाल व वर्तिका ने भूमिका निभाई है. इस वीडियो में कुनाल खेमू भारतीय सेना के एक अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं.
कुनाल ने एक बयान में कहा, 'अनुपमा राग ने इस गीत को बेहतरीन तरीके से कंपोज किया है और राहत ने इसमें अपनी मधुर आवाज दी है. मुझे यह कहानी बेहद पसंद है, जो सेना में शामिल एक युवक से संबंधित है और वह प्रेम तथा जिम्मेदारी के बीच संतुलन रखता है.' राहत फतेह अली खान ने इस गीत को लेकर रोमांच दर्शाया.
उन्होंने कहा, "अनुपमा राग ने दिल को छू लेने वाला गीत लिखा है और यही कारण है कि मैं 'सांवरे' गाने को राजी हुआ. वह बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं. मुझे उम्मीद है कि जितना मजा हमें इसे बनाने में आया, लोगों को इसे सुनने में उतना ही आनंद आएगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कुनाल ने एक बयान में कहा, 'अनुपमा राग ने इस गीत को बेहतरीन तरीके से कंपोज किया है और राहत ने इसमें अपनी मधुर आवाज दी है. मुझे यह कहानी बेहद पसंद है, जो सेना में शामिल एक युवक से संबंधित है और वह प्रेम तथा जिम्मेदारी के बीच संतुलन रखता है.' राहत फतेह अली खान ने इस गीत को लेकर रोमांच दर्शाया.
Here is the music video of the soulful song #saware. Hope you guys like it https://t.co/5Ju7i7wQLe
— kunal kemmu (@kunalkemmu) January 20, 2017
उन्होंने कहा, "अनुपमा राग ने दिल को छू लेने वाला गीत लिखा है और यही कारण है कि मैं 'सांवरे' गाने को राजी हुआ. वह बेहद प्रतिभाशाली महिला हैं. मुझे उम्मीद है कि जितना मजा हमें इसे बनाने में आया, लोगों को इसे सुनने में उतना ही आनंद आएगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kunal Kemmu, Rahat Fatah Ali Khan, New Song Release, Saware, Bollywood News In Hindi, कुनाल खेमू, राहत फतेह अली खान, सांवरे